" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना को तोड़ने की साजिश: अन्ना

समाजसेवी अन्ना हजारे ने आरोप लगाया है कि टीम अन्ना को तोड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किय़े जा रहे हैं.


अन्ना का बयान तब आया है जब राज्यसभा से लोकपाल बिल को सेलेक्ट कमेटी भेज दिया गया है.


खबर थी कि अन्ना ने केजरीवाल से ट्रस्ट की पाई-पाई का हिसाब रखने को कहा था. जब इस पर अन्ना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके पीछे सरकार की साजिश बता दी.


अन्ना का बयान तब आया है जब लोकपाल बिल को राज्यसभा से सेलेक्ट कमेटी में भेज दिया गया है.


यानी अगले तीन महीने तक लोकपाल बिल पर कोई फैसला नहीं होने जा रहा है. इसी के कारण टीम अन्ना ने जुलाई में अनशन करने का फैसला किया है.


अन्ना इससे पहले भी सरकार पर टीम को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा चुके हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स में अन्ना के दिए इंटरव्यू से ये बात सामने आई थी कि टीम अन्ना में मतभेद हैं तब भी अन्ना ने आरोप लगाया था कि टीम अन्ना में फूट डालने के लिए सरकार ऐसी खबरें छपवा रही हैं.


टीम अन्ना 25 जुलाई से दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन करेगी, इस बार अन्ना हजारे खराब सेहत को देखते हुए खुद अनशन नहीं करेंगे लेकिन वो मंच पर मौजूद रहेंगे.
" "