" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही टीम अन्ना

सरकार का रवैया जन लोकपाल बिल के प्रति संजीदा नहीं है। अब तक की गतिविधियों से पूरा सदन वादे से पीछे हट रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सांसद देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। अब अन्ना कोर कमेटी एक मजबूत आंदोलन छेड़ने के लिए पूरे भारत में अन्ना समर्थकों के यूनिट व जिला स्तर की कमेटियों का गठन करने की प्रक्रिया पर काम कर रही है। आंदोलन में भाग लेने वाले अन्ना समर्थकों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजाब में संगठन निर्माण का काम पूरा करके 22 जून को पंजाब की धरती पर जून माह में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करेगी। उक्त बात शुक्रवार को सर्विस क्लब में अन्ना कोर कमेटी के सदस्य गोपाल राव ने कही। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना देश में एक बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर रही है। इस समय टीम चौदह राज्यों का दौरा करके संगठनात्मक ढांचा बनाने में सक्रिय है। हिमाचल व पंजाब में भी उनकी टीम को पूरा समर्थन मिला है। सांसदों का रवैया बिल पर संजीदा न रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग इनको करारा जवाब देंगे। जून तक यदि विधेयक पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो अगस्त माह से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी। राइट टू कॉल, राइट टू रिजेक्ट की मांग पर अन्ना टीम संजीदा है।
" "