" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना हजारे के नाम से केजरीवाल को फर्जी चिट्ठी

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल को उनकी ओर से लिखी गई एक फर्जी चिट्ठी मिली है। चिट्ठी 3 मई को लिखी गई है लेकिन यह किसने लिखी इसका पता नहीं चल सका है।


चिट्ठी फर्जी है यह बात खुद अन्ना हजारे ने कही है। अन्ना ने कहा, 'मैंने अरविंद केजरीवाल को कोई पत्र नहीं लिखा है।' टीम अन्ना का कहना है कि यह चिट्ठी टीम अन्ना के खिलाफ प्रचार करने और कथित रूप से टीम में फूट डालने के उद्देश्य से लिखी गई है।


गौरतलब है कि पत्र कुछ इस तरह से लिखा गया है, जिससे यह लगता है कि अन्ना संगठन के कामकाज से नाराज़ हैं और उन्होंने अपने साथ हो रहे व्यवहार पर भी आपत्ति जताई है। चिट्ठी के मुताबिक अन्ना, केजरीवाल से इंडिया अंगेस्ट करप्शन आंदोलन के लिए इकट्ठे हुए पैसे का हिसाब मांग रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इस पैसे का जिस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है वह गलत है।
" "