" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्‍ना आंदोलन से बुझाएंगे पेट्रोल की आग

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है. इस आंदोलन में अन्ना हजारे भी शामिल होंगे.

एनडीए ने 31 मई को भारत बंद का ऐलान किया है. लेफ्ट पार्टियां भी इसी दिन आंदोलन करने वाली हैं.

अन्ना हजारे ने ऐलान कर दिया है कि आने वाले दो दिनों में पेट्रोल की कीमतों को लेकर बड़ा आंदोलन होगा. हालांकि अन्ना ने यह खुलासा नहीं किया कि आंदोलन की शुरुआत कौन करेगा, लेकिन उन्‍होंने यह साफ कर दिया कि उस आंदोलन में वे भी शामिल होंगे.

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर अन्ना हजारे ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है.

इस बीच 31 मई को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई को लेकर एनडीए ने भारत बंद का ऐलान किया है. लेफ्ट पार्टियां भी उसी दिन महंगाई को लेकर आंदोलन करेंगी. लेफ्ट पार्टियों ने यह भी साफ किया है कि सरकार दाम बढ़ाकर थोड़ी राहत देने का जो खेल करती है, वह इस बार कतई मंजूर नहीं होगा.

अक्सर ऐसा होता है कि सरकार पहले तेल के दाम में अच्छा-खासा इजाफा करती है, फिर जब जनता और जनता के नुमाइंदे नाराज होते हैं, सहयोगी पार्टियां दबाव डालती हैं, तो सरकार कीमतों में मामूली कमी करके वाहवाही लूटती है.

देखने वाली बात होगी कि इस बार लोगों के विरोध, सियासी पार्टियों के आंदोलन और सहयोगी पार्टियों के दबाव को सरकार कैसे झेलती है.
" "