" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना हजारे के ऑफिस में चोरी

भ्रष्टाचार और जनलोकपाल की मुहिम के दौरान अन्ना के नोएडा में बने बेस कैंप में चोरों ने सेंध लगा दी। सेक्टर-43 स्थित एडवोकेट शांति भूषण के घर से चोरों ने इन्वर्टर, बैटरी, गैस स्टोव और सिलिंडर चुरा लिया। वहीं घर से कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी को पुलिस ने खारिज कर दिया है। इस संबंध में सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।


शांति भूषण की तरफ से ईमेल कर एसएसपी को चोरी की सूचना दी गई थी। एसएसपी प्रवीण कुमार ने ईमेल भेजे जाने व कंप्यूटर और दस्तावेज चोरी होने की सूचना से इनकार किया है।


जानकारी के अनुसार सेक्टर-43 के ए ब्लॉक में स्थित शांति भूषण के इस घर को दिल्ली प्रवास के दौरान अन्ना हजारे के बेस कैंप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। चोरों ने शुक्रवार रात घर के पिछले हिस्से की एक खिड़की का शीशा तोड़ दिया और ग्रिल काट कर अंदर घुस गए। इसके बाद अंदर रखे सामान को चोरों ने उसी रास्ते से बाहर निकाला और फरार हो गए।
" "