" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करके भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ लोकपाल विधेयक को लेकर उनके आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति असम्मान दर्शाने पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।


चेन्नई निवासी याचिकाकर्ता एल के वेंकट ने आरोप लगाया कि पिछले साल दिसंबर में आंदोलन के दौरान हजारे के सहयोगियों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति असम्मान प्रकट किया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बावजूद सरकार कोई भी कार्रवाई करने में विफल रही।


उन्होंने इस मामले में हजारे और उनके सहयोगियों किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल को पक्षकार बनाया है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया, आंदोलन के दौरान हजारे और उनके सहयोगियों ने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाकर फहराया था और सार्वजनिक रूप से ध्वज को जमीन पर दिखाया तथा ध्वज को विकत और विरुपित किया था।


याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया, याचिकाकर्ता पहले ही संबद्ध अधिकारियों के समक्ष ज्ञापन दे चुका है लेकिन वे इस मामले में उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने में विफल रहे।
" "