नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत लोकपाल बिल की मांग पर वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में रालेगन सिद्धी से अपना आंदोलन मंगलवार को शुरू कर दिया। आंदोलन की शुरुआत में अन्ना ने महाराष्ट्र के जल संकट से जूझते इलाकों में राहुल गांधी के दौरे पर सवाल उठाए। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बाबा रामदेव ने भी अपना दौरा शुरू किया।
इस यात्रा का मकसद राज्य के लोगों तक पहुंचना और उनको एक करना है। मालूम हो कि महाराष्ट्र इस वक्त सूखे से जूझ रहा है। कांग्रेस प्यासे गांवों को पानी मुहैया कराने में नाकाम रही है। यहां तक कि महाराष्ट्र के कई गांवों ने कर्नाटक में जाने की धमकी दी है। खुद सरकार कर्नाटक से पानी की भीख मांग रही है यानि अन्ना ने आज से कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है।
सूखाग्रस्त इलाके में पहुंचे अन्ना हजारे ने कहा कि राहुल गांधी सूखा पीड़ित इलाके में आ गए। मीडिया में खबर छप गई। ये हमारे लिए बेइज्जती की बात है कि देश की आजादी के बाद भी पानी का प्रश्न अभी भी कायम है।
गौरतलब है कि अन्ना इन इलाकों में पानी को लेकर जहां लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वहीं वो देश में लोकपाल तो राज्य में लोकायुक्त को ताकत दिलाने की, भ्रष्टाचारी नेताओं और अफसरों पर नकेल कसने के लिए सख्त लोकपाल बिल की बात कर रहे हैं।
अन्ना हजारे ने बताया कि वो सूखाग्रस्त 35 जिलों में जाएंगे। लोगों को जगाएंगे। सख्त जन लोकपाल बिल एक दिन सरकार को बनाना पड़ेगा और अगर मजबूत लोकायुक्त राज्य में नहीं बना तो हम फिर से आंदोलन करेंगे और लोगों को बताएंगे कि ऐसे लोगों को वोट क्यों करना?
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अन्ना के महाराष्ट्र दौरे पर कहा कि उनका आंदोलन असफल होगा। उनके पास जनसमर्थन नहीं है और उनके आंदोलन में अब ज्यादा ताकत नहीं बची है। वहीं एनसीपी नेता तारिक अनवर का कहना है कि अन्ना हजारे का उद्देश्य सही है लेकिन करने का रास्ता सही नहीं है। देश के संविधान, परंपरा में उनका विश्वास नहीं है और खुद को वो इन सब से ऊपर समझ रहे हैं।
दूसरी तरफ बाबा रामदेव ने छत्तीसगढ़ दौरा शुरू कर दिया है। दुर्ग में अपनी रैली के दौरान रामदेव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि सरकार अखंड पाप में डूबी हुई है।
इस यात्रा का मकसद राज्य के लोगों तक पहुंचना और उनको एक करना है। मालूम हो कि महाराष्ट्र इस वक्त सूखे से जूझ रहा है। कांग्रेस प्यासे गांवों को पानी मुहैया कराने में नाकाम रही है। यहां तक कि महाराष्ट्र के कई गांवों ने कर्नाटक में जाने की धमकी दी है। खुद सरकार कर्नाटक से पानी की भीख मांग रही है यानि अन्ना ने आज से कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है।
सूखाग्रस्त इलाके में पहुंचे अन्ना हजारे ने कहा कि राहुल गांधी सूखा पीड़ित इलाके में आ गए। मीडिया में खबर छप गई। ये हमारे लिए बेइज्जती की बात है कि देश की आजादी के बाद भी पानी का प्रश्न अभी भी कायम है।
गौरतलब है कि अन्ना इन इलाकों में पानी को लेकर जहां लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वहीं वो देश में लोकपाल तो राज्य में लोकायुक्त को ताकत दिलाने की, भ्रष्टाचारी नेताओं और अफसरों पर नकेल कसने के लिए सख्त लोकपाल बिल की बात कर रहे हैं।
अन्ना हजारे ने बताया कि वो सूखाग्रस्त 35 जिलों में जाएंगे। लोगों को जगाएंगे। सख्त जन लोकपाल बिल एक दिन सरकार को बनाना पड़ेगा और अगर मजबूत लोकायुक्त राज्य में नहीं बना तो हम फिर से आंदोलन करेंगे और लोगों को बताएंगे कि ऐसे लोगों को वोट क्यों करना?
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अन्ना के महाराष्ट्र दौरे पर कहा कि उनका आंदोलन असफल होगा। उनके पास जनसमर्थन नहीं है और उनके आंदोलन में अब ज्यादा ताकत नहीं बची है। वहीं एनसीपी नेता तारिक अनवर का कहना है कि अन्ना हजारे का उद्देश्य सही है लेकिन करने का रास्ता सही नहीं है। देश के संविधान, परंपरा में उनका विश्वास नहीं है और खुद को वो इन सब से ऊपर समझ रहे हैं।
दूसरी तरफ बाबा रामदेव ने छत्तीसगढ़ दौरा शुरू कर दिया है। दुर्ग में अपनी रैली के दौरान रामदेव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि सरकार अखंड पाप में डूबी हुई है।