" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

रामदेव के साथ पर सबकी सहमति बनी थी: अन्ना

नई दिल्‍ली: क्या अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव का आंदोलन साथ-साथ चलेगा? यह सवाल इसलिए क्योंकि अन्ना के साथ रामदेव के आने पर टीम अन्ना के लोग ही खुश नहीं हैं.


अन्ना हजारे चाहते हैं कि रामदेव को साथ लेकर भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ वो मिलकर आंदोलन करें, लेकिन टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में साफ कर दिया है कि रामदेव के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा.


केजरीवाल के बयान के बाद जब आज औरंगाबाद में अन्ना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो केजरीवाल से बात करेंगे.


अन्‍ना हजारे के मुताबिक, 'मैंने, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और बाबा रामदेव ने मिलकर तय किया है कि हम साथ-साथ लड़ाई लड़ेंगे. हमने पहले से ही तया किया है कि हम विदेशों में जमा काले धन, लोकपाल, लोकायुक्‍त और भ्रष्‍टाचार को मिटाने वाली हर चीज के लिए एक साथ मिलकर लड़ेंगे.'


जब अन्‍ना से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया है कि रामदेव के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा, उन्‍होंने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल से पूछूंगा.'


रामदेव और अन्ना हजारे के साथ आने को लेकर टीम अन्ना में मतभेद की खबरें शुरू से ही हैं. ऐसे में आज जब अन्ना से पूछा गया कि केजरीवाल और रामदेव में किसी एक को चुनना होगा तो किसे चुनेंगे, इस सवाल को अन्ना टाल गए.


इससे पहले बुधवार को स्टार न्यूज के पत्रकार अरुणोदय प्रकाश की किताब के विमोचन के मौके पर ये कहकर सबको चौंका दिया कि बाबा रामदेव के साथ टीम अन्ना नहीं है.


अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, 'मैं यह साफ कर देता हूं कि टीम अन्‍ना का बाबा रामदेव के साथ कोई गठजोड़ नहीं है. बाबा रामदेव कालेधन के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं और हम लोकपाल और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. बाबा रामदेव के साथ सिर्फ इतनी सहमति है कि जब-जब वो आंदोलन करेंगे हम उनका समर्थन करेंगे और जब हम आवाज़ उठाएंगे तो वे हमें समर्थन देंगे. बाबा रामदेव के साथ सिर्फ मुद्दे पर आधारित समर्थन है. इसके अलावा कोई गठजोड़ और साझा मंच जैसी बात नहीं है.'


उधर, बाबा रामदेव ने कहा है कि अन्‍ना हजारे उनके साथ हैं
" "