" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

सचिन को भारत रत्न दिया जाता तो ज्यादा सही होता: अन्ना

सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे ने सवाल उठाया है.


समाजसेवी अन्ना हजारे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा के लिए नामांकन से हैरान हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि सचिन को भारत रत्न देने की मांग उठ रही थी अब राज्यसभा का सदस्य बनाये जाने के पीछे कांग्रेस सरकार की कोई न कोई मंशा है.


उन्होंने गुरुवार को औरंगाबाद में कहा कि वह समझ ही नहीं आ रहे हैं कि आखिर सचिन को राज्यसभा भेजने की क्या जरूरत है, जबकि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए.


अन्ना हजारे इन दिनों महाराष्ट्र में हैं और कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ और सशक्त लोकायुक्त के लिए राज्यव्यापी अभियान पर हैं.
साथ ही अन्ना हजारे ने बाबा रामदेव का भी बचाव किया है उन्होंने रामदेव के सांसदों पर की गई टिप्पणियों पर कहा है कि रामदेव ने जो कहा है, वह गलत नहीं है. कई लोगों के खिलाफ सबूत है.


गौरतलब है कि रामदेव ने सांसदों को इंसान के भेष में शैतान बताया था.


दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा के लिए मनोनयन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर की गई.


लखनऊ के वकील अशोक पांडे की ओर से राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा सचिन को राज्यसभा के लिए नामित करने के खिलाफ बुधवार को याचिका दायर की गई है.
" "