केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार पर हमला तेज करते हुए अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद वे व्यापक जन आंदोलन शुरू करेंगे।
शिर्डी में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगा और रामलीला मैदान में रहूंगा। महाराष्ट्र में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को शिर्डी से एक महीने तक चलने वाली राज्यव्यापी यात्रा की शुरुआत की है।
हजारे ने पिछले साल अपने लोकपाल आंदोलन को विफल करने की साजिश रचने के लिए गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जब किसी देश का गृहमंत्री ऐसी योजनाएं बनाए तो देश कहां जाएगा? अगर जनलोकपाल कानून होता तो चिदंबरम अभी जेल में होते। राज्यव्यापी दौरे में अन्ना लोकायुक्त कानून के बारे में लोगों को शिक्षित करेंगे और यदि सरकार सशक्त लोकायुक्त कानून लाने में नाकाम रहती है तो आंदोलन के लिए भी तैयार रहने को कहेंगे।
शिर्डी में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद मैं पूरे देश का दौरा करूंगा और रामलीला मैदान में रहूंगा। महाराष्ट्र में सशक्त लोकायुक्त कानून बनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंगलवार को शिर्डी से एक महीने तक चलने वाली राज्यव्यापी यात्रा की शुरुआत की है।
हजारे ने पिछले साल अपने लोकपाल आंदोलन को विफल करने की साजिश रचने के लिए गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जब किसी देश का गृहमंत्री ऐसी योजनाएं बनाए तो देश कहां जाएगा? अगर जनलोकपाल कानून होता तो चिदंबरम अभी जेल में होते। राज्यव्यापी दौरे में अन्ना लोकायुक्त कानून के बारे में लोगों को शिक्षित करेंगे और यदि सरकार सशक्त लोकायुक्त कानून लाने में नाकाम रहती है तो आंदोलन के लिए भी तैयार रहने को कहेंगे।