" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

नारायणसामी के सभी आरोप गलतः अन्ना हजारे

गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उनके और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद और गलत हैं. हजारे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी के बयानों से उन्हें बहुत ठेस पहुंची है.

नारायणसामी द्वारा उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर हजारे ने सरकार को चुनौती दी कि यदि वह और उनके सहयोगी राष्ट्रविरोधी हैं तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस दिखाएं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘यदि मैं दोषी हूं तो मुझे सजा दीजिए.’

उन्होंने कहा, ‘हमें किसी विदेशी ताकत का समर्थन हासिल नहीं है. हमारे खिलाफ पीएमओ की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और गलत हैं.’

हजारे ने कहा, ‘नारायणसामी कहते हैं कि अन्ना में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है. वह हमें राष्ट्रविरोधी कहते हैं. लेकिन मैं मजबूती से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं. वह इससे अधिक मुझसे और क्या चाहते हैं. यह सही नहीं है.’

अन्ना ने लगे हाथ केंद्र सरकार से कहा कि वह सबूत दिखाए कि हमारे आंदोलन को विदेशी धन हासिल हुआ.

उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं कि रामलीला मैदान में हुए प्रदर्शन के दौरान मिले धन का मैंने कोई हिसाब नहीं दिया. यह बिल्कुल गलत है. एक-एक पैसे का हिसाब दिया है हमने. यह ऑनलाइन भी देखा जा सकता है. हमने यहां तक कि इस हिसाब का लेखाजोखा भी कराया है. इससे अधिक वे और क्या चाहते हैं.’

उन्होंने कहा कि सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों को अपने पैसों का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने फिर से सरकार पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने की उसकी कोई इच्छाशक्ति ही नहीं है. अन्ना ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाने को लेकर सरकार गम्भीर ही नहीं है.’

अन्ना ने कहा, ‘यह लोगों को धोखा देने जैसा है. सरकार ने देश की जनता को हर स्तर पर धोखा दिया है.’
" "