" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

चिदंबरम पर चलता रहेगा चुनावी धांधली का केस

साल 2009 में लोकसभा चुनाव मामले में गृहमंत्री पी चिदंबरम को तगड़ा झटका लगा है। मद्रास हाई कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका को खारिज कर दिया है।


इस याचिका में एआईएडीएमके नेता राजा कनाप्पन की उस याचिका को खारिज करने की मांग की गई थी जिसमें उन्होंने चिदंबरम पर तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे।


हाई कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं इसलिए उनपर केस चलता रहेगा। अपील खारिज होने के बाद चिदंबरम पर केस चलता रहेगा। हालांकि चिदंबरम अभी सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।


साल 2009 में शिवगंगा सीट पर चिदंबरम 3354 वोट से जीते थे। इसके बाद राजा कनाप्पन ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा गिनती की मांग की थी।
" "