" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना ने दिया प्रणव मुखर्जी के लेटर का जवाब

नई दिल्ली।। टीम अन्ना ने प्रणव मुखर्जी के लेटर का करारा जवाब दिया है। टीम ने कहा है कि इंडिया अंगेस्ट करप्शन ने जो प्रणव मुखर्जी पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उसके जवाब में वित्त मंत्री ने जो लेटर भेजा है, उसमें कई तथ्य छुपा लिए गए हैं और कुछ तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।


टीम ने कहा है कि प्रणव मुखर्जी ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया है कि मामला कोर्ट में है, इस तथ्य को टीम अन्ना ने छुपाया था। इस पर टीम ने जवाब दिया है कि उनको जो चिट्ठी भेजी गई थी, उसमें यह बात साफ-साफ लिखा है कि मामला कोर्ट के अधीन है। इसी तरह नेवी वॉर रूम लीक मामले में भी टीम अन्ना ने प्रणव मुख्रर्जी को कई जगह गलत साबित किया है। इस मामले में प्रणव मुखर्जी ने अपने पत्र में कहा था कि नेवी वॉर रूम मामले में सिर्फ व्यावसायिक महत्व की बातों को लिक किया गया था। इस मामले में देश की सुरक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे को लिक नहीं किया गया था जबकि टीम ने सीबीआई जांच का उदाहरण देते हुए प्रमाण के साथ यह साबित कर दिया है कि इस मामले में देश की सुरक्षा से जुड़ी बातों को सार्वजनिक किया गया। इसी तरह स्कॉर्पिन डील केल, चावल निर्यात घोटाला,सेबी मामले और अहम पोस्ट पर अधिकारियों की नियुक्ति के मामले में भी टीम ने प्रणव मुखर्जी को करारा जवाब दिया है और उन पर लगाए गए आरोपों के सपोर्ट में कई प्रमाण दिए हैं।
" "