" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अब हमें दागी राष्ट्रपति मिलेंगे: केजरीवाल

अहमदाबाद। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने इस बात से इनकार किया कि 15 भ्रष्ट मंत्रियों में प्रणव मुखर्जी का नाम केवल इसलिए लिया गया क्योंकि वह यूपीए की ओर से प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार हैं।

केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने 26 मई को एक लिस्ट जारी की थी। उस समय प्रणव मुखर्जी के नाम पर फैसला तक नहीं किया गया था।'

उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुख की बात है कि हमारे देश का अगला प्रेजिडेंट एक ऐसे व्यक्ति के बनने की संभावना है जिस पर एक नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के चार गंभीर आरोप लगे हैं।' केजरीवाल ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप हैं। हमने मंत्रिमंडल के भ्रष्ट मंत्रियों की सूची दी थी। लोकसभा से 162 और राज्यसभा से 39 सांसद भ्रष्ट हैं और अब हमें दागी प्रेजिडेंट मिलेंगे।'

मई में टीम अन्ना द्वारा जारी की गई भ्रष्ट मंत्रियों की सूची के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'जब हमने सूची दी तो, कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे आधारहीन करार देकर खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री ने भी हमारी मांग खारिज कर दी। एक बार प्रणव मुखर्जी प्रेजिडेंट बन जाते हैं तो, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो सकेगी।'

उन्होंने कहा, 'हमने फैसला किया है कि यदि प्रधानमंत्री एसआईटी गठित करने की हमारी मांग नहीं मानते हैं तो हम 25 जुलाई से राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे। अन्ना हजारे के दिशा निर्देशन में मैं, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठेंगे। देश के लाखों लोग सड़कों पर होंगे।'
" "