" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल के घर पर पुतला फूंकने जा रहे चार गिरफ्तार

गाजियाबाद, हमारे संवाददाता। बुलंदशहर से हाथ ठेला लेकर अन्ना टीम के पुतला फूंकने, कट आउट जलाने और विरोध प्रदर्शन करने जाने वालों को पुलिस ने रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। विशेष रूप से तैयार हाथ ठेला में से टीम अन्ना के सदस्यों के काफी संख्या कटआउट बरामद किए गए।

गिरफ्तार लोगों की साजिश अरविंद केजरीवाल के कौशाम्बी स्थित घर पर जाकर पुतला फूंकने, बाबा रामदेव, किरण बेदी समेत अन्ना टीम के सदस्यों के कटआउट जलाने व तोड़फोड़ की थी। महानगर कोतवाली पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एलएस मौर्य ने बताया कि सूचना मिली थी लालकुआं की ओर से हाथ ठेला खींचते हुए कुछ युवक आ रहे हैं। ठेला पर टीम अन्ना के सदस्यों के कटआउट आदि हैं। पुलिस ने हाथ ठेला लेकर आ रहे चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में सलीम अल्वी, परवेज आलम, मो. अफजल और शहजाद है। ये सभी बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पूछताछ में युवकों ने बताया कि महंगाई से पूरा देश त्रस्त है। गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी के घर पर पुतला फूंकना गैरकानूनी है। यह कार्य सार्वजनिक स्थानों पर करना चाहिए।

" "