" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

महंगाई की जननी है कांग्रेस : रजनीकांत


राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपाइयों ने नगर के सुभाष चौक पर मंहगाई के विरोध में धरना आयोजित कर केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान कांग्रेस को महंगाई की जननी बताते हुए वक्ताओं ने सरकार का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका।


शुक्रवार को नगर के सुभाष चौक पर धरने में एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रतिबद्धता जताई थी कि सरकार आमआदमी के लिए कार्य करेगी, किंतु सरकार की नीतियों ने इनके आर्थिक विकास को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी उन्हें मुश्किल हो रहा। जैविकउर्जा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक लल्लन मिश्र ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ती कीमतों ने महंगाई को और बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश की बिगड़ी हालत का अंदाजा किसानों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या से लगाया जा सकता है। बैठक को पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, दीपलाल भारती, रामधारी प्रसाद गुप्त, डा.नीलेश मिश्र, मीडिया प्रभारी धनंजय तिवारी, विनय जायसवाल, बंका सिंह, संजय मिश्र, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व सह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गिरीश चंद्र चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया। धरना उपरांत कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का प्रतीकात्मक पूतला फूंका। धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी तथा संचालन संजीव दीक्षित ने किया। इस मौके पर हरिशंकर राय, विवेकानंद पांडेय, प्रदीप पांडेय, केशवनाथ उपाध्याय, राधेश्याम दीक्षित, नागेश्वर गोड़ आदि उपस्थित रहे।
" "