" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश

टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जिला सत्र न्यायाधीश ने केजरीवाल को 26 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। गत मंगलवार को वादी जितेंद्र सिंधु ने जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट में वाद दायर कर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी।


अधिवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि जितेंद्र सिंधू पुत्र लख्मी सिंह निवासी दीपगढ़ी सूर्यनगर बुलंदशहर ने एसीजेएम (जूनियर डिवीजन) कोर्ट में वाद दायर कर 25 फरवरी को केजरीवाल द्वारा संसद के खिलाफ की टिप्पणी को देश के लिए शर्मसार बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी।


16 जून को कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी। जितेंद्र सिंधु ने कोर्ट के फैसले के विरोध में इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए राष्ट्रपति को प्रार्थना पत्र भेजा था। मंगलवार को सिंधु ने जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट में वाद दायर कर केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की।


इस पर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ परिवाद संख्या-279 के तहत नोटिस जारी करते हुए 26 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है।
" "