" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

71 लाख एक घोटाले के लिए बहुत छोटी रकम है : बेनी प्रसाद


  
केंद्रीय इस्‍पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर एक विवादित बयान देकर सरकार को मुश्किल में डालने का काम कर डाला है.
केंद्रीय इस्‍पात मंत्री वर्मा ने कहा है कि एक केंद्रीय मंत्री के लिए 71 लाख रुपये की रकम बड़ी छोटी रकम होती है. इसे घोटाला नहीं कहा जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा, 'सलमान खुर्शीद जैसे नेता 71 लाख रुपये का घपला नहीं कर सकते. 71 लाख बड़ी छोटी रकम है. यदि यह रकम 71 करोड़ होती तो हम भी सीरियस होते.'
उन्‍होंने कहा कि सलमान को इस्‍तीफा देने की बिल्‍कुल जरूरत नहीं है.
उनका कहना है कि अगर मामला 71 करोड़ रुपये का होता तब वह इस मुद्दे को गंभीरता ले लेते. केंद्रीय इस्पात मंत्री वर्मा ने कानून मंत्री खुर्शीद को सलाह दी कि वह रोज-रोज बयान देने के बजाय एक बार बोलें.
सलमान खुर्शीद की एनजीओ द्वारा 71 लाख रुपये के गबन के आरोप में सफाई देते हुए यह बात वर्मा ने ये बात कही.
बेनी प्रसाद वर्मा ने ऐसा बयान दिया है जिससे फिर से सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 
" "