" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

IAC की मुहीम रंग लायी, डीईआरसी ने बिजली की दरें घटाई

बढ़ते विरोध के चलते दिल्ली सरकार ने राज्य में बिजली की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है।

दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली की दरों में मामूली बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद उपभोक्ताओं को पहली 200 यूनिट बिजली की खपत के लिए 3.70 पैसे प्रति यूनिट की दर से देने होंगे। 200 से 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 5.50 पैसे प्रति यूनिट और 400 से 600 यूनिट पर ग्राहकों को 6.50 पैसे प्रति यूनिट देने पड़ेगें। 

गौरतलब है कि राज्य में पिछले दस महीनों में चार बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। जिसे देखते हुए आईएसी (IAC) सदस्य अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी। 
" "