" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

शीला के मानहानि के नोटिस पर अरविंद बोले, डरने वाला नहीं



नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को इंडिया अगेंस्ट करप्शन के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री दीक्षित ने नोटिस में केजरीवाल से उनके लिए इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांगने की मांग की है। इस पर केजरीवाल का कहना है कि वह आगे भी मानहानि करते रहेंगे। शीला के नोटिस पर केजरीवाल ने कहा है कि शीला जी की मानहानि हम नहीं कर रहे उनके कुकर्म कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले शीला दीक्षित से कुछ सवाल किए थे। उन्होंने पूछा था कि क्या यह सच है कि दो साल पहले दिल्ली में बिजली की कीमत 23 फीसद कम करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था? क्या यह सच है कि सरकार ने इस प्रस्ताव को पास होने से रोका? क्या यह सच है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस प्रस्ताव को रुकवाने के लिए आपकी सरकार को लताड़ लगाई थी? क्या यह सच है कि आपने 2000 करोड़ की सरकारी संपत्ति उद्योग घरानों को मात्र एक रुपये प्रतिमाह के किराये पर दी है? आखिरी में केजरीवाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री बताएं कि बिजली कंपनियों के साथ उनका क्या रिश्ता है? आपकी सरकार निजी कंपनियों के साथ है या जनता के साथ।

" "