" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल जल्द ही और कई नेताओं के काले कारनामों से पर्दा उठाने वाले है


नई दिल्ली| इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविन्द्र केजरीवाल एक के बाद एक नेताओं के काले कारनामों का खुलासा करते जा रहे है। मन में केवल एक ही सवाल उठता है कि इन सब गोपनीय बातों का केजरीवाल को कहाँ से पता चल रहा है? उनकी इन जानकारियों का स्रोत क्या है ? 

रॉबर्ट वाड्रा -डीएलएफ प्रकरण उसके बाद अरविन्द्र केजरीवाल अब नितिन गडकरी के भूमि आवंटन घोटाले का खुलासा करने का श्रेय भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल इन सब खुलासो के बाद अब इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दफ्तर में देशभर के नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के सभी घोटालों के दस्तावेजों का आना और तेज हो गया है। इन सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल और चयन करने के लिए केजरीवाल ने बाकायदा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का गठन किया है । अर्थ साफ़ है केजरीवाल जल्द ही और कई नेताओं के काले कारनामों से पर्दा उठाने वाले है।

इस टीम में उच्चकोटि के छह पेशेवर स्वयंसेवी हैं। इनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईआईएम के गेस्ट लेक्चरर, आईआईटीयन, एडवोकेट, जर्नलिस्ट और एक मैनेजमेंट ग्रेजुएट शामिल है। सुरक्षा कारणों से इन के नाम उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन सभी दिल्ली में ही रहते हैं।

रिसर्च टीम इस समय करीब एक दर्जन मुद्दों पर काम कर रही है। इनका आने वाले दिनों में खुलासा हो सकता है।

" "