" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल ने मनमोहन, सोनिया व राहुल को दी बहस की चुनौती


इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच जुबानी जंग रविवार को और तेज हो गई. केजरीवाल ने ट्विट कर चुनौती दी है कि उनसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद बहस करें और इस बहस के लिए दिग्विजय सिंह खुद अपने इन बॉस लोगों को तैयार करें.

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर सवालों की बौछार की थी. उन्होंने केजरीवाल से 27 सवालों के जवाब मांगे थे. केजरीवाल ने यह कहते हुए इनके जवाब देने से मना कर दिया था कि सवाल जबाव देने लायक नहीं हैं.

दिग्विजय के सवालों का मकसद भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाना: IAC

अब केजरीवाल ने दोबारा जवाबी हमला करते हुए कहा है कि 'मैं सवालों का जवाब तब दूंगा जब पहले वाड्रा और प्रधानमंत्री मेरे सवालों का जवाब देंगे.'

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल के स्वयंसेवी संगठन को विदेशों से धन मिलने के बारे में शक जताया थी और उनसे पूछा था कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार के बारे में उन्होंने कभी सवाल क्यों नहीं उठाया.
" "