" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

वाड्रा को लेकर केजरीवाल कल करेंगे और खुलासे


भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को घेरे में ले चुके अरविंद केजरीवाल सोमवार को उनके बारे में कुछ ओर खुलासे कर सकते हैं। आज केजरीवाल ने डीएलएफ की सफाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि डीएलएफ ने जवाब दिया है, जो आधा-अधूरा सच और झूठ से भरा हुआ है। बहुत सारी जानकारी दबाई गई है। 


क्या वाड्रा डीएलएफ की प्रतिक्रिया से सहमत हैं?
उन्होंने लिखा कि हम सोमवार को एक विस्तृत जवाब देंगे। लेकिन क्या वाड्रा डीएलएफ की प्रतिक्रिया से सहमत हैं या उनकी दूसरी कोई राय है। अगर वह बयान देंगे तो हम सराहेंगे। 

आरोपों पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा है कि मेरे प्रति इतनी चिंता जताने का धन्यवाद। मैं ठीक हूं और इन तमाम नकारात्मक बातों को सही ढंग से संभाल सकता हूं। मैं अपने प्रियजनों को खो चुका हूं, इससे ज्यादा बुरा क्या हो सकता था।

चार साल में 300 करोड़ के मालिक बने रॉबर्ट वाड्रा

वाड्रा को नहीं बेची कौडियों में प्रोपर्टी: डीएलएफ
डीएलएफ ने इन आरोपों को खारिज किया है कि उसने रॉबर्ट वाड्रा से फायदा लेने के लिए असुरक्षित कर्जे दिए थे। कंपनी ने कहा कि उसका वाड्रा के साथ एक उद्यमी के तौर पर पारदर्शी सौदा हुआ था। 

डीएलएफ का कहना है कि उसने ना तो किसी राज्य सरकार से अनुचित लाभ उठाया है और ना ही उसे दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों की ओर से कोई भूमि आवंटित की गई है। 

डीएलएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि वाड्रा या उनकी कंपनी के साथ डीएलएफ के कारोबारी रिश्ते उन्हें एक सामान्य उद्यमी समझकर स्थापित किए गए थे।

" "