" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

दामिनी की लिये अनशन कर रहे राजेश गंगवार को जबरन अस्पताल में भर्ती कराया


Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar Rajesh Gangwar

Rajesh Gangwar

जंतर-मंतर पर 14 दिन से अनशन कर रहे राजेश गंगवार की हालत बिगड़ने पर रविवार को उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

इसके अलावा नौ दिन से अनशन पर बैठे बाबू सिंह यहां से जाने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. गैंगरेप की शिकार मृतक छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर यूपी के बरेली जिले के रहने वाले राजेश गंगवार कड़ाके की ठंड में जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे हैं. आज 14वें दिन उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसे देखते हुए कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पाकर पहुंची पीसीआर के जवान गंगवार को उठाकर अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने विरोध कर एंबुलेंस मंगाने की बात कही. कुछ देर बाद एंबुलेंस मंगा ली गई और गंगवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया.

गौरतलब है कि दो दिन से गंगवार को बोलने में भी तकलीफ हो रही थी. ठंड के चलते उनकी स्थिति आज बिगड़ गई. इसके बावजूद वह अनशन तोड़ने को राजी नहीं हो रहे थे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस लाने की बात कही. करीब सवा तीन बजे एंबुलेंस के जरिए गंगवार को अस्पताल पहुंचाया गया. 

फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले बाबू सिंह 9वें दिन भी अनशन पर बैठे हुए हैं. जंतर-मंतर पर आज भी प्रदर्शन का दौर जारी रहा. मोमबत्तियां जलकार लोग मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दे रहे थे. हवन-यज्ञ का कार्यक्रम भी जारी रहा. भगत सिंह क्रांति सेना के लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ की मांग को लेकर अनशन पर 14 दिन से बैठे थे गंगवार

" "