" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल बोले, अब अन्ना हजारे से कोई वास्ता नहीं


समाजसेवी से राजनेता बने अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी देश भर में लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी (आप) की स्टेट लेवल कमेटी के गठन के लिए देहादून पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बहुत सोच-समझकर की जाएगी। कार्यकर्त्ता की ईमानदारी को प्रमुखता दी जाएगी। अन्ना के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उनका अन्ना से अब कोई वास्ता नहीं है।

नितिन गडकरी के आयकर अधिकारियों को धमकी से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि धमकी जाहिर करती है कि दाल में कुछ काला जरूर है। गडकरी साफ हैं तो जांच से डर क्यों? इस संबंध में उन्होंने मनीष सिसौदिया और किरण बेदी पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि दोनों ने जांच कराई। दोनों का ही दामन पाक-साफ निकला। 

" "