" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

सभी चुनौतियों के लिए सेना तैयार : बिक्रम सिंह


नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने आज कहा कि सेना देश के सामने खड़ी सभी आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है.

बिक्रम सिंह ने 65वें सेना दिवस पर कहा, 'मुझे यह कहने में गर्व है कि भारतीय सेना देश की अपेक्षाएं पूरी करने में सक्षम हैं. हमारा देश काफी समय से आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भारतीय सेना सभी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है.'

जनरल सिंह ने इंडिया गेट स्थित शहीद स्मारक, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर सैनिकों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए गए.

बिक्रम सिंह ने इसके पहले सोमवार को, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई दो भारतीय जवानों की हत्या को अक्षम्य कृत्य करार दिया था और कहा था कि उनकी सेना के पास जवाबी हमले का अधिकार सुरक्षित है.

गौरतलब है कि हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इसी दिन 1948 में लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ का कार्यभार ग्रहण किया था.

" "