" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

justice verma committee दिल्ली गैंगरेप:वर्मा कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, बलात्कारी को फांसी की सिफारिश नहीं की


justice verma committee justice verma committee justice verma committee justice verma committee justice verma committee justice verma committee justice verma committee justice verma committee

justice verma 

राजधानी में चलती बस में एक पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के परिप्रेक्ष्य में गठित न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति ने पुलिस और कानून व्यवस्था की लचर स्थिति के लिए सरकार की खिंचाई की। समिति ने आपराधिक कानूनों में व्यापक संशोधन करने की सिफारिश की।


गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद जस्टिस वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यदि कमेटी 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंप सकती है तो सरकार भी इस पर जल्‍द अमल कर सकती है। उन्‍होंने कहा, 'हमें समाज के हर तबके से सुझाव मिले। हमने सभी से बात की। सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी बात की। युवाओं के सुझाव मिले। विदेशों से भी सुझाव मिले। हमने हर सुझाव पढ़े और उस पर विचार किया। कल हमें 80 हजार सुझाव मिले थे, हमने हर सुझाव पढ़े। 29 दिनों में रिपोर्ट तैयार की है।'


लेकिन समिति ने बलात्कार के मामले में फांसी की सजा देने तथा बाल अपराध के मामलों में अभियुक्तों की उम्र घटाने की मांग को ठुकरा दिया। गत 23 दिसम्बर को गठित न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने अपनी निर्धारित अवधि के भीतर 631 पृष्ठों की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने के बाद पत्रकारों को बताया कि समिति की बैठक में बलात्कार के मामलों में ज्यादातर लोगों ने फांसी की सजा के प्रावधान का विरोध किया, जिनमें ज्यादातर महिला संगठनों से जुडे सदस्य थे।


जस्टिस वर्मा ने कहा कि बलात्‍कार, यौन उत्‍पीड़न, छेड़खानी या गलत नीयत से पीछा करना गंभीर विषय हैं और इन्‍हें हमारा समाज बर्दाश्‍त कर रहा है। कमेटी ने कहा कि छेड़छाड और गलत नजर रखने वाले और इंटरनेट पर जासूसी करने वाले को 1 साल की सजा दी जानी चाहिए।  हालांकि कमेटी ने रेप के सामान्य मामलों में फांसी की सजा न देने की वकालत की है। कमेटी ने केवल रियरेस्ट ऑफ दे रियर केस में ही फांसी दिए जाने की बात कही है। रिपोर्ट में कहा गया कि अपराध कानून की कमी नहीं बल्की सुशासन की कमी से होते हैं। कमेटी ने कपड़े फाडने पर सात साल की सजा की सिफारिश की है।



समिति को इस दौरान देश एवं विदेश से करीब 80 हजार सुझाव प्राप्त हुए, लेकिन देश के पुलिस महानिदेशकों ने अपने कोई सुझाव समिति को नहीं दिए, जिसपर न्यायमूर्ति वर्मा ने गहरी चिंता व्यक्त की।

जस्टिस वर्मा ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधियों को सजा दिलाना ही नहीं है बल्कि पुलिस को अपराध रोकने के लिए भी सतर्क रहना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'मैं उस वक्‍त हैरान हुआ जब गृह सचिव ने पुलिस कमिश्‍नर की तारीफ की। हमारे पास कानून तो हैं लेकिन संवेदनशीलता नहीं है।'

" "