" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

शहीद हेमराज के सिर के लिए जारी है अनशन, बीवी की तबियत बिगडी


पुंछ में शहीद हुए लांस नायक हेमराज की पत्‍नी की तबियत बिगड़ रही है. शहीद हेमराज के के सिर की मांग को लेकर पूरा परिवार मथुरा में अनशन बैठा हुआ है.

शहीद का परिवार और गांव के अन्य लोग अपनी इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. हालांकि शनिवार को अधिकारियों के मनाने के बाद गांव के लोग भूख हड़ताल से तो उठ गए, लेकिन शहीद की मां और पत्नी ने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया. हेमराज की मां और पत्नी का कहना है कि जब तक वे श्हीद के सिर को नहीं देखेंगी, तब तक कुछ नहीं खाएंगी.

गांव शेरनगर-खरार के ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह ने बताया कि लांसनायक की पत्नी शनिवार शाम को अचानक बेहोश होकर अपनी सास मीना देवी की गोद में गिर गईं. चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारने पर उन्हें होश आया.

वहीं, गांव वाले सरकार के रवैये से भी नाराज हैं. शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान सरकार का कोई नुमाइंदा वहां मौजूद नहीं था, जिसे लेकर गांव वालों में रोष है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तानी सेना ने भारत के लांसनायक हेमराज सहित दो सैनिकों की हत्या कर दी थी और हेमराज का सिर काटकर ले गए थे.

" "