" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

दिल्ली गैंगरेप: आज से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई


नई दिल्ली - दिल्ली गैंगरेप केस में आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले को सेशन कोर्ट से फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

कानून के जानकारों के मुताबिक, मामले में सबसे पहले चार्जशीट पर बहस होगी और आरोप तय होने के बाद ही ट्रायल शुरू होगा।

कोर्ट में पहले सरकारी पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज होंगे और फिर ट्रायल के दौरान आरोपियों के पक्ष को सुना जाएगा। दोनों पक्षों की गवाही के बाद अंतिम बहस होगी, जिसके बाद ट्रायल कोर्ट अपना फैसला देगी।

दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद लोगों की जबरदस्त मांग को देखते हुए महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित की गई थी।

उधर, दिल्ली गैंग रेप केस की सुनवाई दिल्ली से बाहर कराने को लेकर दायर की गई एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। यह याचिका मामले के एक आरोपी मुकेश के वकील की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में इस केस को लेकर लोगों की भावनाएं काफी ज्यादा जुड़ी हैं, लिहाजा हो सकता है कि सुनवाई के दौरान किसी तरह का दबाव काम करे। इसके अलावा मुकेश के वकील ने याचिका में आरोपियों की जान को खतरा भी बताया है। याचिका में मामले की सुनवाई मथुरा या कोयंबटूर में कराने की अपील की गई है।
" "