" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

शहीद के पिता के साथ ही अन्ना भी चाहते है पाकिस्तान से युद्ध


शहीद लांसनायक सुधाकर ंिसह के पिता का कहना है। कि अब पाकिस्तान के करारा जवाब देने का समय आ गया है। सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाही करते हुए उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए शहीद को पिता के अलावा गंाधीवादी अन्ना हजारे ने भी कहा है। कि अब पाकिस्तान से सीधी जंग हो जाए। लांस नायक सुधाकर ंिसह के पिता ने कहा, Óसरकार को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। हमारी इच्छा है कि दुश्मन का डटकर मुकाबला करके उसी की भाषा में जबाव दिया जाए। यही मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुधाकर ही हमारी ताकत था। उसे १५-१६ फरवरी को गांव आना था। लेकिन अब हमारा सबकुछ खत्म हो गया है।Ó ३० वर्षीय सुधाकर ने अप्रैल २००२ में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। वह चार-भाई बहनों में सबसे छोटे थे। सुधाकर का एक चार महीने का बेटा है जिसका नाम भास्कर है। जब सुधाकर के पिता से पूछा गया कि क्या वह सरकार के रवैये से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा कि सरकार की अपनी जिम्मेदारियां हैं लेकिन इस परिस्थिति में हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए और पाकिस्तान को करारा जबाव देना चाहिए। वहीं भाजपा और शिवसेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है।

" "