" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना हजारे की 30 जनवरी को पटना में रैली की मिली इज़ाज़त


पटना 03 जनवरी.वार्ता. जनलोकपाल विधेयक के सर्मथन और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिये समाजसेवी अन्ना हजारे 30 जनवरी को यहां प्रस्तावित .जनतंत्र रैली. के माध्यम से राष्ट्रव्यापी मुहिम की शुरूआत करेगें1 

जनतंत्र रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिये यहां आये अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी पूर्व सेनाध्यक्ष वी.के.सिंह ने दो दिनो तक अन्ना सर्मथकों के साथ बैठक की1 कल और आज हुयी इस बैठक में रैली को सफल बनाने के लिये चिकित्सक. अधिवक्ता. अभियंता और शिक्षक समेत कई अन्य लोगो से अलग..अलग कमेटी बनाने को कहा गया1 प्रत्येक समर्थक को अपने साथ कम से कम 20 लोगो को जोड़ने को कहा गया है1

श्री सिंह ने बैठक को आज संबोधित करते हुये कहा कि बिहार क्रांति की जननी रही है और राष्ट्रव्यापी इस जनआंदोलन की शुरूआत भी अन्ना हजारे बिहार से ही करना चाहते है1 उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति की तर्ज पर अन्ना हजारे भी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से ही क्रांति का आगाज करेगे1 उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्रांति के आंदोलन को लोग अभीतक नही भूले है1

अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी ने रैली को सफल बनाने की अपील करते हुये कहा कि इस रैली की सफलता से बिहार देश के सामने एक बार फिर मिसाल पेश करेगा1 उन्होंने कहा कि सशक्त जनलोकपाल और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अभी लंबी चलेगी जिसमें बिहार के लोगो की अहम भूमिका होगी1

" "