" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

दिल्ली पुलिस को स्वैच्छिक प्रशिक्षण दें : किरण बेदी

नई दिल्ली - दिल्ली गैंगरेप में पीड़ित लड़की की मौत के बाद जहां पूरा देश महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर अभूतपूर्व चिंता जता रहा है, वहीं पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरन बेदी ने कहा है कि अगर सरकार उन्हें मौका देती है तो वह दिल्ली पुलिस बल को मुफ्त ट्रेनिंग देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैं गारंटी देती हूं कि तीन नहीने में सीन बदल जाएगा।

किरन बेदी ने समाचार चैनल एनडीटीवी पर अपनी इस पेशकश का ऐलान करने के बाद इस बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा, मैंने पेशकश की है... ऑनरेरी ट्रेनर बन सकती हूं दिल्ली पुलिस की.. अपराध उन्मूलन के लिए। मैं गांरटी देती हूं 90 दिन के अंदर सीन बदल जाएगा।'

किरन बेदी के इस ट्वीट पर सरकार के रुख का कोई संकेत अभी नहीं मिला है। मगर, गौरतलब है कि किरन बेदी बेहद प्रभावशाली ऑफिसर रही हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए भी उनका नाम लिया जा रहा था, मगर जब उन्हें मौका नहीं दिया गया तो उन्होंने पुलिस सर्विस से इस्तीफा दे दिया। देश की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर होने का गौरव भी उनके साथ जुड़ा है।

" "