" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना मामले में कोर्ट ने थाने से मांगी रिपोर्ट

वाराणसी : भौमिकी विभाग बीएचयू के प्रो. आर पी सिंह द्वारा अन्ना हजारे, बाबा रामदेव और उनकी टीम तथा कुछ अन्य द्वारा की जा रही तमाम तरह की बयानबाजी के खिलाफ नौ जुलाई को दायर मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने लंका थाने से रिपोर्ट मांगी है। इसमें पूछा गया है कि प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपों से संबंधित किसी मामले में थाने में कोई एफआईआर दर्ज है या नहीं। प्रो. सिंह ने अपने प्रार्थनापत्र में इस बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई थी व इस पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसमें 15 लोगों को नामित किया गया है। श्री सिंह की ओर से वकील अजय कुमार सिंह को सुनने के बाद मंगलवार को न्यायालय ने प्रकीर्णवाद दर्ज करने का निर्देश देने के साथ ही लंका थाने से रिपोर्ट मांगी है।
" "