" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

भ्रष्ट नेता बनेगा देश का राष्ट्रपतिः केजरीवाल

हिसार।। सोमवार को अन्ना टीम के प्रमुख सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने हिसार में कहा कि यह देश का दुर्भाग्य होगा कि देश का होने वाला राष्ट्रपति दागी, प्रधानमंत्री दागी और 15 केन्द्रीय मंत्री दागी हैं। इसके अतिरिक्त 162 सांसदों के विरुद्ध अपराधों के मामले दर्ज हैं।

अन्ना टीम के सदस्य अरविन्द केजरीवाल और गोपाल राय 25 जुलाई से शुरू किए जाने वाले देशव्यापी आंदोलन से जनता को जोड़ने के लिए सोमवार को हिसार आए हुए थे। उन्होंने यहां इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि 'देश का दुर्भाग्य है कि चावल निर्यात और पनडुब्बी खरीद के घोटाले में संलिप्त प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब कोयला मंत्री थे तो उन्होंने कोयला घोटाला करके देश को लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया। आज केन्द्र सरकार विभिन्न घोटालों की जांच क्यों नहीं करवाती। अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो 15 केन्द्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री को जेल जाना पड़ेगा। केन्द्रीय जांच ब्यूरो प्रधानमंत्री के इशारे पर काम करता है और प्रभावशाली नेताओं को सदैव छोड़ दिया गया।'

उन्होंने आगे कहा, 'आज देश में जो महंगाई है वह पेट्रोल के बड़े घोटाले के कारण है। यदि इस घोटाले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले तो यही पेट्रोल 33 रुपए और कम हो सकता है। परन्तु भ्रष्ट नेता जान बूझकर पेट्रोल को कम नहीं होने दे रहे। देश में जन लोकपाल प्रणाली को मजबूती से लागू नहीं किया गया तो भ्रष्टाचार कभी समाप्त नहीं होगा और न ही किसी को सजा मिलेगी। देश में प्रजातंत्र नहीं लूटतंत्र है।'

उनका मानना है कि सरकार एक सशक्त जनलोकपाल नहीं चाहती क्योंकि ऐसा होने पर अधिकांश नेता तिहाड़ में होंगे। उन्होंने कहा, 'अन्ना की टीम पर विभिन्न आरोप लगाए जाते हैं। हम इन आरोपों की जांच का स्वागत करेंगे बशर्ते सरकार भी सुप्रीम कोर्ट के जजों से मिल घोटालों और हादसों के विरुद्ध दर्ज मामलों की निष्पक्ष जांच करवाए।'

अन्ना की टीम के सदस्यों अरविन्द केजरीवाल व गोपालराय का हिसार की जनता ने सोमवार को जोरदार स्वागत किया। उन्होंने 25 जुलाई से नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर में शुरू किए जाने वाले आन्दोलन के समर्थन में दिल्ली पहुंचने की सामूहिक घोषणा की। इस अवसर पर गोपाल राय ने हरियाणा की जनता से अपील की कि वे अन्ना के आन्दोलन को सफल बनाने के लिए 25 जुलाई को दिल्ली पहुंचे। इस अवसर पर इन्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्त्ता सर्वश्री रमेश वर्मा, राजेश जाखड़, अरूण अग्रवाल व राकेश अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।
" "