" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना ने नेताओं पर कसे ताने

टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले पचास साल में सीबीआइ ने केवल तीन राजनेताओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की।

गुरुवार शाम चांदपुर चुंगी स्थित मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ईमानदार कहे जाने वाले पीएम मनमोहन सिंह ने बिजली उत्पादन के नाम पर जिन कोयले की खानों को सस्ते में लुटाया उनका लाभ कोयला बिजली के लिए नहीं बल्कि अंडरवियर, कैसेट व गुटका बनाने वाली कंपनियों को मिला। सरकार के 15 मंत्रियों को भ्रष्ट बताते हुए एक के विरुद्ध प्रमाण प्रस्तुत किए। कहा कि जांच के लिए सीबीआई के बजाय स्वतंत्र जांच एजेंसी बने जिसमें उच्चतम न्यायालय के तीन जज शामिल हों। डा. कुमार विश्वास ने कहा कि देश को अनेक जातियों ने लूटा, अब एक नई जाति हमारे ही नेताओं के रूप में लूटने आई है। संसद पर हमले के दौरान सभी मंत्री टेबल के नीचे छिपे तब केवल बहादुर जवानों ने ही सीने पर गोली खाकर आतंकियों को खदेड़ा। मनीष सिसौदिया ने कहा कि देश को लूटने की जिम्मेदारी सरकार ने ले रखी है। विकास के नाम पर केवल पत्थर लगाए जाते हैं। लालू के चारा घोटाले की जांच 18 साल में भी नहीं हो पाई है। यहां अधिकारी तो देवता समान और नेता तो भगवान का रूप हैं, इनके खिलाफ जांच कैसी। वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल राय ने कहा कि जो जहां बैठा है जी भर कर लूट रहा है। सभी सदस्यों ने लोगों को 25 जुलाई को दिल्ली में प्रस्तावित अनशन में शामिल होने का न्योता दिया। आयोजक पवन चौधरी व टीम ने सभी का आयोजकों का आभार जताया।
" "