" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

देखिये सशक्त जनलोकपाल कानून क्या क्या करेगा ?

आज पुरे भारत में भ्रष्टाचार चरम पर है और आजादी से लेकर आज तक सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की बाते हि होते आई है, लेकिन आज भी हम मजबूत जनलोकपाल क़ानून संसद में पारित होने का सिर्फ इंतज़ार हि कर रहे है.

समस्याओ से निजाद पाने के लिये भारत को जरूर है अन्ना जी के मजबूत जनलोकपाल की, ना की काँग्रेस के जोकपाल की.

देखिये सशक्त जनलोकपाल कानून क्या क्या करेगा:

१) भ्रष्ट नेता के खिलाफ तेज जांच का प्रावधान जनलोकपाल में होगा और भ्रष्ट नेता कों कड़ी से कड़ी सजा देना मुमकिन होगा. मौजूदा कानून के तहत ए.राजा, कलमाडी जैसे भ्रष्ट नेता के खिलाफ सही समय पर जांच भी शुरू नही हों पाती, और वे दोषी पाए भी गए तो VIP जेल में सुकून की जिंदगी बिताते है और बाद में उनकी जमानत भी हों जाती है. मजबूत जनलोकपाल आने के बाद ऐसा नही होगा.

२) मजबूत जनलोकपाल के तहत CBI कों सरकारी नियंत्रण और दबाव से मुक्त कराया जाएगा ताकि चिदंबरम जैसे भ्रष्ट नेता तुरंत जेल भेजे जा सके.

३) भारत की सदन में बलात्कारी, हत्यारे, गुनाहगार भरे पड़े है. लेकिन मजबूत जनलोकपाल कानून के तहत अपराधी छवि वाले लोग चुनाव नही लड़ पायेंगे.

४) व्हिसल ब्लोअर: इस प्रावधान के तहत सेना प्रमुख जनरल वि.के.सिंह, IPS नरेन्द्र कुमार की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगो कों उचित संरक्षण दिया जाएगा ताकि भ्रष्ट नेताओ द्वारा उनकी जान कों कोई खतरा ना हों.

५) सिटिजन चार्टर: इस के तहत तृतीय श्रेणी के कर्मचारी जैसे सरकारी दफ्तर के क्लार्क, पुलिस, निचले अधिकारी जो आम लोगो से घूस (रिश्वत) मांगते है उनपर कड़ी कारवाई की जायेगी.

६) ज्युडीशिअल अकाउंटीबिलिटी: इसके तहत न्यापालिका में चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. भ्रष्ट जजो पर कड़ी कारवाई होगी ताकि कोर्ट में लोगो कों न्याय मिले.

७) इस तरह मजबूत जनलोकपाल कानून भ्रष्टाचार, काला धन और महंगाई कों काफी हद तक नियंत्रण में रखेगा.

तो आओ मजबूत जनलोकपाल के लिये हम सब एकजूट हो जाये और भारत को भ्रष्टाचारी रावण से बचाये.

वंदे मातरम, शंखनाद टीम !!
" "