" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

क्या इस बार "जन लोकपाल" बन पायेगा ?

फिर से अन्ना की अगस्त क्रांति होने जा रही है..फिर से देश के लोग एक अहिंसक आन्दोलन के लिए तैयार हो रहे हैं! कुछ प्रश्न जो मेरे मन में उठते हैं :-


- क्या इस बार जन लोकपाल बन पायेगा ?
- या फिर पिछली बार की तरह कांग्रेस फिर से अन्ना को ठग तो नहीं देगी ?
- एक तरफ अन्ना जी कहते हैं के अधिकतर मंत्री दागी हैं, फिर उन्ही मंत्रियों से जन लोकपाल की उम्मीद क्यों लगा के बैठे हैं ?
- जब पिछली बार सरकार के लिखित आश्वासन के बावजूद भी सरकार अपने वादे से मुकर गयी ? तो क्या गारंटी है के इस बार ऐसा नहीं होगा ?
- इस बार रामदेव जी भी अन्ना के साथ हैं, लेकिन मुझे इसमें काफी संदेह है क्योकि अरविन्द और रामदेव में कभी नहीं बनी.
- 3 जून को रामदेव जी के सत्याग्रह में दिल्ली पुलिस की बर्बरता का आज तक कुछ नहीं हुआ ....राजबाला को न्याय नहीं मिला ? 2 G घोटाले के आरोपी व कलमाड़ी खुले आम घूम रहे हैं ...ऐसे में सरकार से जन लोकपाल जैसे कानून की उम्मीद करना मुझे हास्यापद लग रहा है!
" "