" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

भ्रष्टाचार मिटाने को हाथ से मिलाएं हाथ

किससे टकराएं, कहां जाए, यहां तो हर साख पर उल्लू बैठा है। ऐसे में आपको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। तभी व्यवस्था में बदलाव हो सकता है। आप सभी हाथ से हाथ मिलकर निकलें, तभी भ्रष्टाचार मिटा पाएंगे। यह आह्वान टीम अन्ना ने भष्टाचार के खिलाफ अगले आंदोलन में लोगों को साथ लेने के लिए किया। 22 जुलाई को राजघाट से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद 25 जुलाई से जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा।

टीम अन्ना ने बुधवार को सेक्टर 11 स्थित नेहरू युवा केंद्र में जनसभा का आयोजन किया। इसमें प्रशांत भूषण, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और डॉ. कुमार विश्वास मौजूद थे। प्रशांत भूषण ने कहा कि जीडीपी के बढ़ने की बात सरकार की ओर से की जाती है लेकिन आम जनता को इसका क्या फायदा मिला, यह बताने वाला कोई नहीं है। जीडीपी बढ़ने से आम जनता को रोटी मिल रही है, इसका जबाव देने वाला कोई नहीं है। मनीष सिसौदिया ने कहा कि देश की पूरी सिस्टम कमीशन खोरी में लिप्त है। प्रत्येक ठेके का कमीशन ऊपर से लेकर नीचे तक बंटा हुआ है। पचास लाख का काम कमीशन देने के बाद मात्र दो लाख में होता है। ऐसे में विकास की बात सोचना बेमानी है। कमीशनखोरी में मंत्री से लेकर नीचे तक सभी लिप्त हैं। डॉ. कुमार विश्वास ने नेताओं की जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि राजा की जिम्मेदारी होती है कि वह खुद खाना खाने से पहले इस बात की जांच कर ले कि प्रजा ने खाना खाया है या नहीं। लेकिन वर्तमान समय में जनता भूखी मर रही है और कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्ना टीम में चार लोग दिल्ली एनसीआर से है। ऐसे में आंदोलन में उनकी सहभागिता सबसे ज्यादा होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर आगे आने की अपील की। आम जनता को आंदोलन से जुड़ने के लिए एक नंबर दिया गया, जिस पर मिस कॉल कर लोग टीम अन्ना से जुड़ सकते हैं। जनसभा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नोएडा के सदस्य पीयूष मोहन ने बताया कि जनसभा के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
" "