" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना का हौंसला बढ़ाने जंतर मंतर पहुंचे बाबा रामदेव


वो तस्वीर जो भ्रष्ट मंत्रियों को शायद सपने में भी डराएगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठी टीम अन्ना का साथ देने के लिए बाबा रामदेव जंतर मंतर पहुंच गए हैं। रामदेव ने दोपहर करीब 3:30 बजे जंतर-मंतर पहुंचकर अन्ना के आंदोलन को समर्थन दिया।


इससे पहले अनशन के दौरान भीड़ न जुटने पर उठ रहे सवाल पर अन्‍ना हजारे का कहना है कि ऐसा नहीं है कि उनका आंदोलन प्रभाव खो रहा है।


हजारे ने कहा कि अभी और लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे। अन्ना ने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही देश को उज्ज्वल भविष्य नहीं दे सकतीं। अन्ना ने यह मानने से भी इंकार किया कि अरविंद केजरीवाल और योग गुरु रामदेव उन्हें अलग-अलग दिशा में खींच रहे हैं।


उन्होंने कहा कि मैं किसी लॉबी का हिस्सा नहीं हूं। जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा, मैं उसे समर्थन दूंगा। अगर वे स्वार्थी हो जाएंगे, तो मैं उनसे अलग हो जाऊंगा। टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री समेत देश के 14 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वह इनके खिलाफ जल्द से जल्द एसआईटी से जांच कराने की मांग पर अड़ी है।
" "