" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कांग्रेस के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी में देरी : भाजपा


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) की मिलीभगत के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी में देरी हो रही है। दोनों पार्टियों के बीच `मैच फिक्स` जैसी स्थिति है। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने यहां कहा कि कांग्रेस और एमआईएम के बीच मिलीभगत है। अकबर ओवैसी ने जब भड़काऊ भाषण दिया था तो उन्हें निश्चित तौर पर स्थानीय या केंद्रीय नेताओं का समर्थन हासिल रहा होगा। 

ओवैसी को पुलिस ने भड़काऊ भाषण के सिलसिले में नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। लेकिन सोमवार को लंदन से लौटने के बाद उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी के लिए चार दिन का अतिरिक्त समय मांगा था, जिसके बाद पुलिस उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई। 

पुंज ने कहा कि पुलिस का उनके घर जाना, उनका चार दिन का समय मांगना नाटक का हिस्सा है। उनका बीमार होना बहानेबाजी है। यह मैच फिक्स का हिस्सा है। सरकार वास्तव में इस मामले को लेकर गम्भीर नहीं है। (एजेंसी) 

" "