" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

सनी लियोन और केजरीवाल सर्च में सबसे आगे : गूगल/याहू


arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone, arvind kejriwal, sunny leone,
नई दिल्ली:  सनी लियोन को लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा व‌र्ल्ड की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल का कहना है। गूगल ने बताया वर्ष 2012 में भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने सनी लियोन को सर्च किया है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहें। याहू का कहना है कि इस साल सबसे ज्यादा खबरों की सुर्खियां बनाने वाले में अरविंद केजरीवाल सबसे टॉप पर रहे।

जिस्म 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी पहले नंबर पर रही। दूसरे स्थान पर दिवंगत राजेश खन्ना को लोगों ने सर्च किया और तीसरा स्थान पर अपने बयानों से विवादों में रही पूनम पांडे को सर्च किया गया। इनके अलावा अपनी पहली ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में मादक अदाकारी से छा जाने वाली आलिया भट्ट चौथे, विवादास्पद धर्मगुरु निर्मल बाबा पांचवें, अमेरिका की वयस्कों की मशहूर पत्रिका प्लेब्वॉय के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाकर चर्चा में आई शर्लिन चोपड़ा छठे स्थान पर रहीं।

इसी तरह से दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा सातवें, हाल ही में बेबो से शादी रचाने वाले पटौदी के नवाब अभिनेता सैफ अली खान आठवें, फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी नौवें तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में 10वें स्थान पर रहे।

गूगल ने कहा कि वर्ष 2012 में फिल्मों की श्रेणी के तहत भारत में एक था टाइगर को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसके बाद राउडी राठौर तथा तीसरे नंबर पर जन्नत 2 रहीं।

" "