" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

गृहमंत्री ने भी लाठीचार्ज को ठहराया जायज


गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में रविवार को भीड़ पर हुए लाठीचार्ज को जायज ठहराया। शिंदे ने कहा कि पुलिस के पास लाठीचार्ज से अलग और कोई विकल्प नहीं बचा था। शिंदे के मुताबिक भीड़ हिंसक और बेकाबू हो गई थी। शिंदे ने यह भी कहा कि रविवार की घटना की जांच की जाएगी।


वहीं मणिपुर में पुलिस फायरिंग में हुई एक पत्रकार की मौत के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच के लिए राज्य के मुख्य सचिव सुरेश बाबू की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो घटना पर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। मणिपुर में एक फिल्म अभिनेत्री के साथ गैंगरेप करने वाले नागा आतंकियों के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किए गए थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोलीबारी की थी जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गई थी।

" "