" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

पटेल होते पीएम तो देश की दुर्दशा न होती : बाबा रामदेव


लखनऊ। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री होते तो आज देश की हालत इतनी बदतर न होती। रामदेव ने यह बातें लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ में सरदार बल्लभ भाई पटेल के निर्वाण दिवस पर कहीं। यहां पटेल के निर्वाण दिवस को राष्ट्र रक्षा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर रामदेव ने कहा कि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो देश की हालत ऐसी नहीं हुई होती। उन्होंने कांग्रेस और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लाखों-करोड़ रुपये विदेशों में जमा हैं लेकिन इसे वापस लाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। रामदेव ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सरदार पटेल जैसा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सका। 

" "