" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अरविंद केजरीवाल ने फास्ट ट्रैक अदालतें बढ़ाने की मांग की


नई दिल्ली - आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि ज्यादा फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करना और उच्च दोषसिद्धि दर के साथ शीघ्र सुनवाई देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए सबक का काम करेगी। उन्होंने सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा के समर्थन में जंतर मंतर पर ‘आप’ की ओर से आयोजित जनसभा में कहा कि फास्ट ट्रैक अदालतें दो महीने में न्याय दिलाने में मदद करेंगी। इन मामलों में सुनवाई दो महीने में पूरी होनी चाहिए तथा सरकार को फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करनी चाहिए।   केजरीवाल ने पीसीआर वैनों की संख्या बढ़ाने जैसे सरकार के कदमों के बारे में कहा कि यह ‘आंखों में केवल धूल झोंकने’ जैसा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कानून को कड़ाई से लागू किये जाने की जरूरत है। दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए।’’ केजरीवाल ने 2006 में राजस्थान में जर्मन किशोरी से बलात्कार के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर न्याय 16 दिन में हो सकता है तो यह अन्य मामलों में भी संभव है।  केजरीवाल ने खर्च के कारण कुछ फास्ट ट्रैक अदालतें बंद करने को लेकर सरकार की निंदा की और कहा कि यह महिलाओं के प्रति सांसदों की असंवेदनशीलता को दिखाता है।

" "