" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

देश पीड़िता की मौत व्यर्थ न जाने दे :प्रणब मुखर्जी

pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape pranab mukherjee delhi gang rape

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख जताया. दिल्ली में इस घटना की शिकार बनी पीड़िता ने शनिवार तड़के सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पीड़िता की इस मौत को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा कभी न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर सम्भव उपाय करेगी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'सिंगापुर में तड़के 23 वर्षीया युवती की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर मैं व्यथित हूं.' उन्होंने कहा, 'वह एक बहादुर और साहसी लड़की थी, जो अंतिम समय तक अपनी गरिमा और जीवन के लिए लड़ती रही. वह सच्ची नायक और भारतीय युवाओं व महिलाओं में सर्वोत्तम प्रतीक है.'

प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'इन विपरीत परिस्थितियों का धैर्य व शालीनता के साथ सामना कर रहे लड़की के अभिभावकों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुख सहने की ताकत मिले. भारत की बहादुर बेटी के निधन पर राष्ट्र शोकाकुल है.'

राष्ट्रपति ने हर किसी से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने अधिकारियों से इस घृणित अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा.

" "