" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

युवाओं की 'फंसा' रही है पुलिसः केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को इंडिया गेट पर हुई हिंसा में अपने एक कांस्टेबल की मौत के मामले में आठ लोगों को फंसाया है.

एएपी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘पुलिस ने इन लोगों के बारे में कोई सबूत नहीं दिया है. इन लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया. ये लोग सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.’

उन्होंने कहा कि पुलिस यह कहकर मीडिया और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कि एएपी कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया ने जमानत की राशि दी. पुलिस का यह दावा गलत है.

केजरीवाल ने कहा, ‘पुलिस इन आठ बेकसूर युवकों को फंसाने का प्रयास कर रही है ताकि ताकत के दम पर इस आंदोलन को कुचला जा सके.’

उन्होंने कांस्टेबल की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, ‘इस मौत के लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसे सजा मिले. अगर एएपी का कोई कार्यकर्ता इसमें शामिल है तो उसे भी दंडित किया जाए लेकिन हम निर्दोष लोगों को फंसाने को स्वीकार नहीं करेंगे.’

केजरीवाल ने कहा कि पुलिस यह दिखाना चाहती है कि बाबा रामदेव, जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह एवं एएपी सदस्यों के शामिल होने से आंदोलन हिंसक हो गया


" "