" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

एफडीआई पर जनमत संग्रह हो: अरविंद केजरीवाल


कोलकाता। आम आदमी पार्टी(आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एफडीआई पर जनमत संग्रह की मांग की। एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, 'हम सबने देखा कि ससंद में एफडीआई पर चर्चा के दौरान राजनीतिक पार्टियों का क्या रवैया रहा। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी(एसपी) और बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) पर सीबीआई का दांव इस्तेमाल कर सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में वोटिंग के दौरान जीत दर्ज कर ली।

केजरीवाल ने कहा कि सरकार यह बता रही है कि एफडीआई के आ जाने से किसानों को लाभ होगा और बिचौलिए दूर होंगे। वॉलमार्ट से अमेरिका में किसानों को लाभ नहीं हुआ। सरकार का यह तर्क कि इससे बिचौलिए दूर होंगे, बिल्कुल बकवास है।

" "