" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग के पास पहुंची केजरीवाल की पार्टी


शुरुआत के एक सप्ताह बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) ने सोमवार को पंजीकरण के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क किया।

एएपी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने आयोग को पंजीकरण संबंधी दस्तावेज सौंपे। आयोग पार्टी को सूचित करेगा कि दस्तावेज पर्याप्त हैं या नहीं। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी मुलाकात संक्षिप्त थी। हमने अपने दस्तावेज सौंप दिए। पंजीकरण प्रक्रिया में करीब दो से तीन माह लगेंगे।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी को दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने से पहले चुनाव चिहन मिल जाएगा। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को राजनीतिक रूप देने के सवाल पर अन्ना हजारे से अलग होने के बाद केजरीवाल ने 26 नवंबर को एएपी की औपचारिक शुरुआत की थी।

" "