" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना और केजरीवाल दोनों को मेरा समर्थन: वीके सिंह


देहरादून : पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि समाज में बदलाव के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जरूरी है। सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होने में सक्षम और समाज में बदलाव लाने की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति के वह साथ हैं। 

उनसे भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल और हजारे के आंदोलन से उनके जुड़ाव के बारे में पूछा गया था। सिंह ने कहा कि हजारे और केजरीवाल अलग-अलग तरीकों से एक ही लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, 'उन्होंने भले ही अलग-अलग रास्ते चुने हैं लेकिन वे भ्रष्टाचार का सफाया करने के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं।' 

उन्होंने मल्टि ब्रैंड रीटेल में एफडीआई का विरोध करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इस बारे में फैसला जल्दबाजी में किया गया। हमारे पास 'अमूल' का एक सफल सहकारी मॉडल है। रीटेल कारोबार में एफडीआई लाने के बजाय इस मॉडल का अनुकरण करना चाहिए।' सिंह ने बताया कि वह सेना के अपने अनुभव के बारे में आज-कल एक किताब लिख रहे हैं। किताब अगले साल सितंबर तक पूरी हो जाएगी।

" "