समाजसेवी अन्ना हजारे ने काले धन की रोकथाम के लिए सोने पर टैक्स लगाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि सोने पर टैक्स लगाने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
रालेगण सिद्धि में व्यापारी हजारे से मुलाकात करने गए थे। यहां उन्होंने उनसे कहा कि सोने पर टैक्स लगाने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। अन्ना ने कहा है कि वो इस बारे में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखेंगे।
हजारे के अनुसार सरकार का यह फैसला समाज पर अन्याय करने वाला है। व्यापारी वैट भरने के लिए तैयार है पर उन पर एक्साइज के जो नियम लगाए हैं वो बेहद खतरनाक हैं। इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव भी सोने पर लगे टैक्स के खिलाफ अपना विरोध जता चुके हैं।
मालूम हो कि सरकार ने दो लाख से ज्यादा की सोने की खरीद पर एक फीसदी टैक्स लगा दिया है। इसके अलावा सोने पर आयात शुल्क दो फीसदी से बढ़ाकर चार फीसदी कर दिया है। व्यापरी इसका विरोध कर रहे हैं।
